
दिनांक 08.04.2025 को पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलने/खिलाने की गतिविधियों में लिप्त *चार आरोपियों* – कपूर चंद वर्मा, गौरव चन्द्रसेन, हिमांशु वर्मा एवं रघुवीर वर्मा को मौके पर पकड़कर उनके विरुद्ध *छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई थी। आरोपियों को दिनांक 08.04.2025 को अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया था।
उक्त कार्रवाई के पश्चात *ग्राम उसलापुर, पुलिस चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला निवासी मनीष वर्मा* नामक व्यक्ति द्वारा चौकी पोड़ी के पुलिस स्टाफ पर यह आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी कि आरोपियों को जेल न भेजने के एवज में *दो लाख रुपये की मांग की गई थी।* यह शिकायत सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया माध्यमों में वायरल हुई थी।
*मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (IPS)* द्वारा तत्काल जांच का आदेश दिया गया, जिसे *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक* को सौंपा गया। जांच के दौरान *शिकायतकर्ता मनीष वर्मा* स्वयं चौकी पोड़ी पहुंचा एवं *लिखित में यह स्पष्ट किया कि उसने आवेश में आकर वह शिकायत कर दी थी। अब उसे यह ज्ञात हो गया है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह वैधानिक व निष्पक्ष है,* तथा उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
शिकायतकर्ता द्वारा यह भी उल्लेख किया गया कि *सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरिया एवं उनके स्टाफ द्वारा आरोपियों को बचाने अथवा किसी प्रकार की राशि मांगने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।* अतः उसने अपनी पूर्व शिकायत को *स्वेच्छा से वापस ले लिया है।*
कबीरधाम पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि *किसी भी शिकायत को करते समय तथ्यात्मक एवं शांतचित्त होकर प्रस्तुत करें,* ताकि अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस द्वारा की जा रही प्रत्येक कार्रवाई *कानून सम्मत, पारदर्शी व निष्पक्ष* है।
*आपके सहयोग और विश्वास से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।*
*आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।*
