कवर्धा में मनाया गया BJP का स्थापना दिवस, जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी सहित कार्यकर्ताओं के घरों में लहराया पार्टी का झंडा; वृद्धा आश्रम पहुंचकर बांटे फल और मिठाई

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 46वां स्थापना दिवस शनिवार को जिले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया। इसके पश्चात पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भी पार्टी का ध्वज फहराया और ध्वज के साथ सेल्फी लेकर उसे #BJP4ViksitBhart हैशटैग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया।
वृद्धा आश्रम पहुंचकर बांटे फल और मिठाई
स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा कार्यों की कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, रामकुमार भट्ट, ईश्वरी साहू और चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी वृद्धा आश्रम पहुंचे। वहां सभी पदाधिकारियों ने बुजुर्गों को फल वितरित किए और मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया।
भाजपा का व्यापक कार्यक्रम तय
पार्टी की ओर से 8 और 9 अप्रैल को सभी विधानसभाओं और मंडलों में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इन सम्मेलनों में सभी जगह 3 वक्ताओं द्वारा 3 अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. जिसके मुख्य विषय होंगे ” भाजपा की चुनावी सफलता और संगठन विस्तार “, ” भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में विकसित भारत की ओर भारत की यात्रा “. वही 11 अप्रैल को समाज सुधारक और विचारक ज्योतिबा फुले की जन्मजयंती पर सभी मंडलों में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है.
