ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ में PET, PPHT, PAT और PVPT प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू; 17 और 21 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए PET (प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट), PPHT (प्री-फार्मेसी टेस्ट), PAT (प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट) और PVPT (प्री-वेटरनरी टेस्ट) की प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
PET और PPHT के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन 8 मई 2025 दिन गुरुवार को राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।
वहीं, PAT और PVPT के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक तय की गई है। इन परीक्षाओं का आयोजन 15 मई 2025 दिन गुरुवार को होगा।
परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पाठ्यक्रम और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं। व्यापम ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि अंतिम समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ने या तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।
