जिला पंचायत कवर्धा में सभापति और सदस्यों का हुआ निर्वाचन, ईश्वरी साहू सामान्य प्रशासन, कैलाश चंद्रवंशी शिक्षा और रामकुमार भट्ट कृषि समिति के सभापति बने, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

कवर्धा। जिला पंचायत कवर्धा में बुधवार को स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी और पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई।
इस दौरान विभिन्न स्थायी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू को सामान्य प्रशासन और उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी को शिक्षा स्थायी समिति का सभापति चुना गया, जबकि रामकुमार भट्ट को कृषि स्थायी समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई। वीरेन्द्र साहू को संचार तथा संकर्म स्थायी समिति, दीपा पप्पू धुर्वे को सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति, सुमित्रा विजय पटेल को महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति, राजकुमार मेरावी को वन स्थायी समिति और पूर्णिमा मनीराम साहू को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्थायी समिति का सभापति नियुक्त किया गया।
