भोरमदेव महोत्सव में भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भव्य प्रस्तुति आज, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से की मुलाकात

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्वल्पाहार के साथ भोरमदेव महोत्सव के महत्व पर चर्चा की। हंसराज रघुवंशी ने कहा कि यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजने का महत्वपूर्ण अवसर है।
आज शाम भोरमदेव मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव में हंसराज रघुवंशी अपनी भव्य भजन प्रस्तुति देंगे। उनके भजनों से मंदिर प्रांगण भक्तिमय माहौल में गूंज उठेगा। इससे पहले रायपुर में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बाबा भोरमदेव की पावन नगरी में भजन प्रस्तुति देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री विजय शर्मा के विशेष आग्रह पर वे इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि उनके भजन से श्रद्धालुओं को भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
भजन प्रस्तुति से पूर्व हंसराज रघुवंशी बाबा भोरमदेव के दर्शन कर छत्तीसगढ़ और कबीरधाम जिले की समृद्धि व खुशहाली की कामना करेंगे। उन्होंने कहा कि भोरमदेव महोत्सव राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देता है, जिससे यह छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करता है।
