कबीरधाम :- जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत पिपरिया में महिलाओं को क़ानून की जानकारी व पुलिस तथा नगरवासिओ के बिच मधुर सम्बन्ध बनाने को थाना पिपरिया के थाना प्रभारी आनंद शुक्ला नें अनोखी पहल की जिसके चलते थाना प्रभारी नें नगर के वार्ड क्र. 04 स्थित मां ज्वाला देवी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित क्र थाना परिसर में वृक्षारोपण कराया साथ ही महिलाओं को क़ानून से सम्बंधित जानकारियां भी दिए,कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नें महिलाओं को आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, दहेज़ प्रथा, जैसे अन्य अपराधों में क़ानून और पुलिस. की सहायता लेने के बारे में बताया जानकारी के दौरान निरीक्षक आनंद शुक्ला नें कहा की पुलिस आपकी सहायता के लिए है और आप नगर की महिलाएं मेरे छोटी बहने है कभी भी आप लोगों को किसी भी तरह के अन्याय में पीछे नहीं हटना है आपके ऊपर कोई भी शंकट हो तो आप तुरंत पुलिस की मदद ले पुलिस आप अभी के लिए हेल्प डेस्क के तौर पर डायल 112 रखा गया है उससे आपको तुरंत मदद भी मिलेगी थाना प्रभारी के बातों से महिलाओं का आत्मबल बढ़ा, और समूह की महिलाओं नें कहा की आज तक कभी हम थाना नहीं गए थे और हमें पुलिस से भय लगता था परन्तु आज से अब हम नहीं डरेंगी और हमेसा पुलिस की मदद लेंगी और सहायता प्रदान करेंगी, थाना परिसर में बादाम, नारियल, करंज के साथ और भी पौधे लगाया गया जिसके चलते पर्यावरण के संतुलन के साथ थाना परिसर में आने वाले लोगों को भविष्य में छाँव भी मिल सके,कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाएँ किरण सेन (CRP)ज्योति छीपा (अध्यक्ष), धनेश्वरी यादव (सचिव), कविता वर्मा (कोषाध्यक्ष), व सदस्यगण लता यादव, पुष्पा यादव, अमृता यादव, डिगेश्वरी श्रीवास, कल्याणी शर्मा, कौशिल्या ठाकुर, पूजा पटेल,सुषमा श्रीवास व सिलोचना छीपा उपस्थित रहें,साथ ही थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के द्वारा स्वल्पाहार के साथ उन्हे थाना परिवार की ओर से भेंट देकर सम्मानित भी किये उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ थाना पिपरिया मौजूद रहें वहीं महिलाओं नें भी पिपरिया थाने के सभी स्टॉफ का अभिवादन आभार व्यक्त किया।