
मृतक की पहचान दिलहरण निषाद पिता सरजू निषाद, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम अमलडीहा, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है। मृतक के ससुर एवं परिजनों के कथनानुसार, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज कराया जा रहा था। दिनांक 21.03.2025 को परिजन उसे उपचार हेतु पोड़ी (जिला कबीरधाम) लाए थे, जहां से वह रात्रि 10:30 बजे अचानक लापता हो गया।
परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान दिनांक 23.03.2025 को चौकी खडसरा में जानकारी मिली कि थाना कवर्धा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जिला चिकित्सालय कवर्धा में पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान अपने दमाद दिलहरण निषाद के रूप में की। मृतक के शरीर पर मौजूद गोदना, जले का निशान एवं कपड़ों के आधार पर भी पुष्टि हुई।
परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर यह स्पष्ट है कि मृतक की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की संदेहास्पद परिस्थिति नहीं पाई गई है। थाना कवर्धा द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
