कबीरधाम: रायपुर-जबलपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक फरार

कवर्धा/बलरामपुर/गौरेला: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। कबीरधाम जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर राम्हेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने 40 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया। सुबह लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन उसके हाथ में ‘रानी’ नाम का टैटू मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बलरामपुर जिले में विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमाशंकर पोया और लखपति पोया के रूप में हुई, जो शादी कार्ड बांटकर लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी दो सड़क हादसे हुए। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया।
