
कवर्धा, 21 मार्च 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत कबीरधाम में संविदा आधारित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।
संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण विकास भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा पत्र क्रमांक-1251, दिनांक 20 सितंबर 2024 के तहत प्राप्त निर्देशों के अनुसार, जनपद स्तर पर तकनीकी सहायक (अनारक्षित-01 एवं अ.पि.व.-01) तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (अ.ज.जा.) के रिक्त संविदा पदों की भर्ती के लिए कार्यालयीन पत्र क्रमांक-4517, दिनांक 25 सितंबर 2024 के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया था। प्रक्रियाधीन इस भर्ती में कुल तकनीकी सहायक के 02 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद की भर्ती प्रक्रिया को अब निरस्त कर दिया गया है।
