खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर विकास का मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन और औद्योगिक निवेश पर हुई विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री को सौंपा, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की रूपरेखा शामिल थी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों और जनता की सहभागिता से प्रभावित क्षेत्रों में बदलाव तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार अब बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

छत्तीसगढ़ में बढ़ते निवेश पर प्रधानमंत्री को दी जानकारी

मुख्यमंत्री साय ने बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति पर चर्चा की और बताया कि सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल निवेश नीति लागू की है। इससे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां राज्य में निवेश को लेकर रुचि दिखा रही हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर विकास का मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन और औद्योगिक निवेश पर हुई विस्तृत चर्चा

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने बैठक में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि बस्तर के महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे लघु वनोपज, जैविक कृषि, हथकरघा, बांस उद्योग और हस्तशिल्प के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।

प्रधानमंत्री 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों और राज्य में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री साय के इस मास्टर प्लान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।




Source link

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button