छत्तीसगढ़: होली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

रायपुर। इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शुक्रवार, 14 मार्च को प्रदेश की मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है।
निर्णय के अनुसार, जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाय दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी। वक्फ बोर्ड ने यह कदम आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है।
इस संबंध में राज्यभर की सभी मस्जिदों के मुतवल्लियों को आधिकारिक निर्देश भेज दिए गए हैं। वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय मुस्लिम समुदाय को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई असुविधा न हो।
गौरतलब है कि इस विषय को लेकर विभिन्न समुदायों के बीच चर्चा चल रही थी। कुछ संगठनों ने होली के दिन सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को लेकर आपत्ति जताई थी, जबकि कुछ ने सामंजस्य बैठाने की अपील की थी। वक्फ बोर्ड के इस निर्णय से उम्मीद है कि सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा।
