
आज दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को जनपद पंचायत कवर्धा के आश्रित ग्राम पंचायत जोराताल में 24.70लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महतारी सदन का शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि के द्वितीय दिवस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी द्वारा धमतरी से वर्चुवल लोकार्पण किया गया l साथ हि भौतिक रूप से
लोकार्पण में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा गणपत बघेल अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा , अध्यक्षता गायत्री धनीदास मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत जोराताल,विशिष्ट अतिथि, संतोष पटेल जिला महामंत्री ,l विजय पटेल सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत , बिरसिंह पटेल अध्यक्ष भाजपा मंडल ग्रामीण , मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद पंचायत सदस्य , चंदन पटेल पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल ग्रामीण, मिथलेश बंजारे जनपद सदस्य प्रतिनिधि,आत्मा दास मानिकपुरी मंडल कोषाध्यक्ष , बिरजू पटेल अध्यक्ष सोसायटी नेवारी, जागेश्वर पटेल मंडल मंत्री, पुष्पा बोधन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बरपेलाटोला , चिंताराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत भागुटोला, सुरेश कौशिक सरपंच बम्हनी, पंच गण, बलदाऊ नेताम, श्रीनवल पटेल, घनश्याम धुर्वे,श्रीविसर्जन पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ l
जनपद पंचायत सदस्य मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार महिलाओं की विशेष चिंता कर रही हुआ l एक नया अध्याय आज नवरात्र शक्ति आराधना की इस पावन पर्व में क्षेत्र के माताओं को ग्राम विकास की बात , रोजगार मूलक चर्चा ,महिला सशक्तिकरण की योजना आदि को फलीभूत करने बैठक के लिए एक निर्धारित सर्व सुविधायुक्त भवन महतारी सदन जोराताल को महतारियों को समर्पित किया है l
माननीय मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किए उक्त अवसर पर ललिता सहारे, रामफूल धुर्वे, प्रमिला साहू,l दीपमाला साहू, करुणा जायसवाल,तीनीतू मिश्रा,गीता ,दयंती पटेल,चित कुमारी, सविता राजपूत,गंगोत्री कौशिक सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही l





