“सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले ” -शासकीय हाई स्कूल घोंघा में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी के नव प्रवेशी छात्राओं के लिए सायकल वितरण

“सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले ” -शासकीय हाई स्कूल घोंघा में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी के नव प्रवेशी छात्राओं के लिए सायकल वितरण कार्यक्रम, का आयोजन किया गया , आयोजन का शुभारंभ मां शारदे की पूजा कर प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मेरावी एवं सदस्य सुरेंद्र बघेल , संतोष सैयाम ,ग्रामवासी और बच्चों के पालक गण उपस्थित रहे अध्यक्ष ने संबोधित किया और कहा कि बेटियों को शाला में सुविधा होगी ,प्राचार्य रामकुमार बघेल ने कहा कि यह छात्राओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना है और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपको समय में विद्यालय आने में सुविधा होगी इसलिए आप सभी समय पर विद्यालय में पहुंचेंगे साथ विद्यालय से छुट्टी होने के बाद समय पर अपने घर पहुंचेंगे l
इस कार्यक्रम में …..
विद्यालय के व्याख्याता हेमंत सोनी, राजेश साहू, ब्रजेश गुप्ता एवं व्याख्याता भगवती हठीले उपस्थित रहे।




