इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
छत्तीसगढ़ बजट 2025: कबीरधाम को मिला 220 बिस्तरों वाला अस्पताल, एन्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए 3 करोड़ – पढ़ें, जिले को और क्या-क्या मिला

कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2025 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में राज्य के समग्र विकास पर जोर दिया गया है, जिसमें कबीरधाम जिले को भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिली है।
कबीरधाम को मिले प्रमुख प्रावधान:
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
- 220 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, जिससे जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
- राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी।
- तरेगांव जंगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा।
- पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट स्वीकृत।
- ग्राम कोदवागोडान में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण होगा।
शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा
- मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ड्रग्स के खिलाफ कड़ा कदम
- एन्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, जिससे युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
विकास की नई दिशा
इस बजट से कबीरधाम में स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। सरकार का लक्ष्य है कि जिले में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार हो और जनता को उनके अपने क्षेत्र में ही बेहतरीन सेवाएं मिलें।
