इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: निष्पक्षता और पारदर्शिता पर जोर

कबीरधाम। हाल ही में सम्पन्न नगरीय निकाय चुनावों के बाद 15 फरवरी 2025 को मतगणना प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
सुरक्षा के विशेष प्रबंध:
- जिले के सात स्ट्रांग रूम – कवर्धा, पांडातराई, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, पंडरिया एवं इंदौरी – में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
- डीएसपी स्तर के अधिकारी प्रत्येक मतगणना केंद्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
- एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल कवर्धा, पिपरिया, सहसपुर लोहारा एवं इंदौरी की निगरानी करेंगे, जबकि एडिशनल एसपी पंकज पटेल पंडरिया, पांडातराई एवं बोड़ला पर नजर रखेंगे।
- मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सुरक्षा बलों की पैट्रोलिंग रहेगी।
प्रवेश पर सख्त नियंत्रण:
- केवल अधिकृत कर्मियों, प्रत्याशियों एवं एजेंटों को ही प्रवेश मिलेगा।
- मेटल डिटेक्टर जांच अनिवार्य होगी।
- वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, लाइटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी।
- प्रत्याशी और एजेंट केवल अनुमोदित गणना फॉर्मेट ही साथ ला सकेंगे।
कबीरधाम पुलिस की अपील:
जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने में सहयोग दें।
