![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0006-780x470.jpg)
कवर्धा, 11 फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आज मतदान दिवस के मौके पर कवर्धा स्थित स्वमी करपात्री जी स्कूल के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान की प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया और पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल से मतदान की स्थिति, प्रतिशत, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की तैनाती, मतदान सामग्री और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कार्यरत पीठासीन अधिकारियों से मतदान की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मतदान के प्रतिशत के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से पूछा कि मतदान में किसी प्रकार की कोई रुकावट या समस्या तो नहीं आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं, जैसे कि बैठने की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता, का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। कलेक्टर वर्मा ने कहा हमारा उद्देश्य है कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। सभी प्रशासनिक अधिकारी और मतदान दल इस प्रक्रिया में अपना योगदान दे रहे हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)