कवर्धा। ईव्हीएम मशीन स्ट्रांग रूम में सील, कड़ी सुरक्षा में निगरानी
![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-5.50.04-PM-780x470.jpeg)
कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत जिले के सभी सातों नगरीय निकायों—नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी में मतदान के बाद ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया। यह प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई। इस दौरान पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और सीसीटीवी व सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ निगरानी की जा रही है।
15 फरवरी को होगी मतगणना, कड़ी निगरानी
मतगणना 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के लिए कुल 120 टेबल लगाए जाएंगे, जिनमें कवर्धा नगर पालिका के लिए 27, पंडरिया के लिए 18 और अन्य पांच नगर पंचायतों के लिए 15-15 टेबल निर्धारित किए गए हैं।
मतगणना स्थल पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, आईपैड, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, मतगणना हॉल के भीतर धूम्रपान, गुटखा, तंबाकू आदि पर भी सख्त रोक होगी। मतगणना अभ्यर्थियों व निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)