![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0000-780x470.jpg)
*कवर्धा- नगर पालिका चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का शोरगुल थम गया । प्रचार प्रसार के लिए अंतिम दिवस पर स्थानीय विधायक एवं उप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश एवं पार्षदों के लिए वार्ड वार अनेक सभा एवं रैली में भाग लिए । लोकप्रिय विधायक के वार्ड आगमन पर जबरदस्त माहौल बना वार्ड वासियों ने भव्य स्वागत किया ।
अनेक सभाओं में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपील करते हुए विजय शर्मा ने कहा हम सब कवर्धा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास रत है और पिछले एक वर्षो में छत्तीसगढ़ सरकार ने कवर्धा को कई बडी सौगात दिए है । विकास की गति निर्बाध बनी रहे इसके लिए पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर पालिका में बने यह सब कवर्धा वासी भली भाती जानते है । उन्होंने कहा एक अच्छे सेवक के रूप में चंद्रप्रकाश कवर्धा के गली गली वार्ड वार्ड घूमकर परिश्रम करते आपको दिखेंगे यह मेरा विश्वास और ग्यारंटी भी है । उन्होंने कहा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पूरा एक वर्ष चुनावी वर्ष ही होता है यह अंतिम चुनाव है इसके बाद सिर्फ विकास की ही बात होगी ।
उन्होंने कहा आपने भाजपा को आशीर्वाद दिया तो विष्णुदेव सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत सभी माताओं को 1 हजार प्रति माह देने का महत्वपूर्ण वादा पूरा किया । प्रत्येक माह माताओं बहनों के खाते में हजार रुपये टाइम से आ जाता है अब नगर पालिका के माध्यम से आवासीय पट्टा देने का कार्य सरकार करेगी । आपके मूलभूत सुविधा बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका में आपकी सरकार भाजपा की सरकार होना बहुत जरूरी है ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे ।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)