![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0007-780x470.jpg)
कवर्धा, 07 फरवरी 2025। कबीरधाम जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 2623 जनपद सदस्य , सरपंच और पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें जनपद सदस्य के 02, सरपंच के 09 और पंच पद के लिए 2612 शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती और समन्वय की मिसाल बताते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन से पंचायतों में आपसी सहयोग और सौहार्द्र का परिचय मिलता है। साथ ही, उन्होंने आमजन से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और समृद्ध एवं सशक्त पंचायत प्रणाली के निर्माण में योगदान दें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने बताया कि कि जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 773 जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें जनपद सदस्य के 03, सरपंच के 03 और पंच पद के लिए 769 है। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत 819 जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें जनपद सदस्य के 01, सरपंच के 03 और पंच पद के लिए 815 है। जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत 1031जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें सरपंच के 03 और पंच पद के लिए 1028 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में दो या दो से अधिक अभ्यर्थी सविरोध निर्वाचन की स्थिति 2046 स्थानां पर है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 14 पद पर सविरोध निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत कुल 764 पद, जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 102 और पंच पद के लिए 637 है। जनपद पंचायत सहसपुर अंतर्गत कुल 575 पद इनमें जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 93 और पंच पद के लिए 458 है। जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 693 पद इनमें जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 119 और पंच पद के लिए 549 है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झलमला और ग्राम पंचायत चचेड़ी में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि ग्राम पंचायत नवघटा में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। निर्विरोध निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में जनपद पंचायत क्षेत्र कोठार से गणेश तिवारी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत चचेड़ी से पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी, ग्राम पंचायत नवघटा से रामेश्वरी बघेल और ग्राम पंचायत झलमला से ओ.पी. चन्द्रवंशी सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत कुल 1408 वार्डों में से 769 वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए हैं।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)