
कवर्धा – 3 अक्टूबर गुरूवार को राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के कवर्धा, पंडरिया, स.लोहारा, बोड़ला ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा को ज्ञापन सौंपा | जिसमें उन्होंने 3 अक्टूबर से सरकार द्वारा शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के मांग नहीं मानने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने संबंधी सूचना दी । वही ब्लॉक पदाधिकारीयों ने शासन प्रशासन के द्वारा मांगे पूरी नहीं होने पर ई- पॉज मशीन को वापस जमा कराने एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए ।
शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ कबीरधाम के जिला मीडिया प्रभारी एवं कवर्धा ब्लॉक के संरक्षक कृष्णा कुमार नामदेव ने बताया कि 30 सितम्बर को पीडीएस संघ के पदाधिकारियों ने छः सुत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री और संचालक सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर अपनी समस्याओं और मांगो से अवगत कराया था, जिसपर उन्होंने खाली विचार करने की बात कही थी । इसके पश्चात सरकार के इस रवैया से असंतुष्ट सभी दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर नया रायपुर तूता में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल भी किया एवं समास्याओं और मांगो संबंधित ज्ञापन शासन- प्रशासन के नाम सौंपा। इसके बाद भी पीडीएस संघ के मांगों पर संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने के कारण साथ ही राशन दुकान संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण कमिशन वृद्धि रोजी- रोटी लायक घोषित करने तक सभी मजबुरी में धरना में जानें विवश होकर 3 अक्टूबर से ब्लाक मुख्यालय में राशन वितरण मशीन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गए। नामदेव ने बताया कि अगर विक्रेता संघ की मांग जल्द पूरी नहीं होती तो बहुत जल्द ही सभी राशन दुकानदार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगें। एवं पूरे प्रदेश भर में महाआंदोलन करने की तैयारी में है।
आपको बता दें प्रदेश भर में करीब चार लाख राशन कार्डधारी है जो उनके हड़ताल से राशन नहीं मिलने के कारण परेशान हो चुके हैं, एवं विक्रेताओं के हड़ताल से लौटने का इंतेजार कर रहे हैं, ताकि उनको पीडीएस कोटा का राशन मिल सके, परंतु राशन दुकानदार एवं शासन प्रशासन के बीच तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
उक्त अवसर ब्लॉक संगठनों के साथ प्रदेश महासचिव एवं ब्लॉक अध्यक्ष विजय धृतलहरे, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू, जिला मीडिया प्रभारी एवं कवर्धा ब्लॉक संरक्षक कृष्णा कुमार नामदेव सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों रामगणेश निषाद, शाहिद खान, नेतराम यादव के साथ सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारीयों ने उपस्थिति देकर ज्ञापन सौंपा ।
