प्रार्थी *मालिकराम साहू*, पिता गणेशराम साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी भीकुडिया (धमकी), थाना कवर्धा, ने दिनांक 30.01.2025 को थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच अज्ञात आरोपी ने उसके घर में घुसकर *₹2,00,000 नगद एवं लगभग ₹1,00,000 मूल्य के सोने के आभूषण (झुमका व सोने की पत्तियाँ)* चोरी कर ली।
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर* द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
**24 घंटे के भीतर पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं खुलासा:**
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए *डॉग स्क्वाड* को भी जांच में शामिल किया गया। डॉग स्क्वाड “Scrappy” (जर्मन शेफर्ड) ने घटनास्थल से संबंधित पथ पर सूंघते हुए आरोपी के घर तक संकेत दिया, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुँचने में सफलता मिली।
तकनीकी विश्लेषण और डॉग स्क्वाड की मदद से *राजेन्द्र निर्मलकर* को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने पीड़ित से पूर्व में ₹80,000 उधार लिए थे, जिसे चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने चोरी की योजना बनाई।
दिनांक 30.01.2025 को सुबह 10:30 बजे जब पीड़ित घर में ताला लगाकर खेत की ओर गया, तब आरोपी ने खिड़की के पास छुपाई गई चाबी निकालकर दरवाजा खोला और अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर *₹2,00,000 नगद, सोने के झुमके (2 नग) एवं सोने की पत्तियाँ (5 नग)* चोरी कर लीं।
**बरामदगी:**
आरोपी के कब्जे से:
* ₹2,00,000 नगद
* सोने के झुमके (2 नग)
* सोने की पत्तियाँ (5 नग)
* अपराध में प्रयुक्त पेचकस
समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे में लिया गया।
**गिरफ्तारी एवं विधिक कार्रवाई:**
आरोपी *राजेन्द्र निर्मलकर* को *31.01.2025 को दोपहर 2:05 बजे* गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
**इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:**
* निरीक्षक लालजी सिन्हा (थाना प्रभारी, कवर्धा)
* निरीक्षक मनीष मिश्रा (साइबर सेल प्रभारी)
* सउनि दर्शन साहू, राजकुमार चंद्रवंशी
* प्रधान आरक्षक खुबीराम साहू
* आरक्षक आकाश राजपूत, महिला आरक्षक मधु सोनी, चालक आरक्षक विजय धुर्वे
* डॉग स्क्वाड “Scrappy” (German Shepherd) की प्रभावी भूमिका, जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली
*जिला कबीरधाम पुलिस आमजन की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु सतत प्रयासरत है।*