कवर्धा: भाजपा ने कैलाश चंद्रवंशी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से प्रत्याशी बनाया, गांव-गांव में मना जश्न
कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कट्टर हिंदूवादी नेता कैलाश चंद्रवंशी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उनके नाम की घोषणा होते ही जिलेभर में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीण इलाकों में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी जताई। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर उनका समर्थन करते नजर आए।
संघर्षों से बनी पहचान
कैलाश चंद्रवंशी की छवि एक जमीनी और संघर्षशील नेता की रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान उनके खिलाफ 10 से अधिक एफआईआर दर्ज हुईं और उन्हें एक साल के लिए जिला बदर किया गया, लेकिन उन्होंने जनता के हक की लड़ाई जारी रखी।
किसानों के लिए बड़ा आंदोलन
जब कबीरधाम जिले में किसानों को धान बेचने में कठिनाई हुई, तब कैलाश चंद्रवंशी ने 9 दिनों तक कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और किसानों को राहत मिली।
गरीबों की आवाज बने
गरीबों के राशन कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने खाद्य विभाग में प्रदर्शन किया, जहां उनके खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ, लेकिन वे पीछे नहीं हटे।
जनता में बढ़ती लोकप्रियता
भाजपा द्वारा जिला पंचायत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कैलाश चंद्रवंशी की लोकप्रियता और स्पष्ट हो गई है। उनके नाम की घोषणा होते ही गांव-गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और जुलूस निकाले। इस समर्थन ने एक बार फिर उनकी जनप्रियता को साबित कर दिया है।