छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के बीच पोस्टरवार: नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासत गरमाई, परिवारवाद को लेकर तंज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले करने के लिए पोस्टर और कार्टून वार छेड़ दिया है। भाजपा ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा है, तो कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए भाजपा को उसके वादों की याद दिलाई है।
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा— ‘कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है, प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि कांग्रेस परजीवी है।’ भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को निशाने पर लेते हुए परिवारवाद के मुद्दे को उछाला है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा के पोस्टर वार के जवाब में कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया, जिसमें भाजपा नेताओं को जनता के द्वारा खदेड़े जाते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया— ‘लबरा गैंग पहले वादा निभाओ फिर मांगना सुझाव’। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जनता से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।
चुनाव प्रचार में गरमाई सियासत
दोनों ही दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं और एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति लगातार गरमा रही है, जिससे सियासी माहौल और भी तीखा होता जा रहा है।
