रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति की नियुक्ति की है। इस समिति के संयोजक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को बनाया गया है, जबकि रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी को सह संयोजक का पद सौंपा गया है। इसके साथ ही 23 अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।