
आयुष्मान भव के तहत होंगे विभिन्न आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के विशेष अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। जिसमें 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए जाएंगे। इस कड़ी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने उपस्थित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी युवा मोर्चा ने देश भर में रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण का रिकार्ड बनाया था। इस वर्ष ऐसे शिविर जिले के विभिन्न स्थानों में सप्ताह भर तक लगाए जायेंगे। इस वर्ष युवा मोर्चा को अंगदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में भी पार्टी ने जोड़ा है। जिसमें लोगों को मृत्यु उपरांत अंगदान के लिए प्रेरित करने एवम शपथ दिलाने के विभिन्न कार्यक्रम जिले भर में किए जाने हैं। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम साहू ने युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बिना रुके, बिना थके सेवा में लगे हुए है। सी का नतीजा है की आज के युवा भी प्रधानमंत्री के बताए रास्ते में चलकर सेवा का काम कर रहे है। उन्होंने बताया की आज के शिविर में अभिषेक माग्रे , मुकेश चंद्रवंशी, अमर वर्मा, आदित्य जांगड़े , व रामबिलास चंद्रावशी सहित युवाओं ने रक्तदान किया.इस शिविर में शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सुनील दोषी, महामंत्री योगेश चंद्रवंशी, मंत्री अजय ठाकुर,शहर मंत्री आनंद मिश्रा, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल साहू, महामंत्री दीपक ठाकुर ,योगेश ठाकुर , आशीष सोनी, विधानसभा मीडिया सह प्रभारी मुकेश सेन सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
