पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, एंव पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी लालमन साव द्वारा आपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने लगातार शराब जुआ रेड कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 10/01/25 मुखबीर की सुचना पर घटना स्थल ग्राम बिडोरा चौक साजा रोड के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी अरबाज खान पिता सकील खान उम्र 23 वर्ष साकिन मस्जिद के पास गण्डई थाना गण्डई जिला केसीजी छ.ग. कबीरधाम को रंगे हाथो अवैध शराब रखकर ब्रिकी करने के नियत से मोटर सायकल मे परिवहन करते पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 57 नग देशी प्लेन मंदिरा का पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल 10.260 बल्क लीटर जुमला कीमती 5,130 रूपये। घटना में प्रयुक्त मो०सा० क0-CG 08 AW 8018 SHIN HONDA BALECK कीमती 65000 रूपये, कुल जुमला किमती 70130 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 07/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का विवेचना मे लिया गया ।एंव आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।