खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
BJP की दूसरी सूची में 19 जिलाध्यक्षों के नाम आज होंगे घोषित: ओबीसी वर्ग को मिलेगा लाभ
रायपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 19 जिलों के अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी करेगी। अब तक 36 में से 15 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, जिनमें ओबीसी वर्ग को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर की जा रही है। दूसरी सूची में जिन जिलों के नाम शामिल होंगे, उनमें गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, अंबिकापुर, बिलासपुर शहर, ग्रामीण, जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोडागांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान, नारायणपुर, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी और कोरिया शामिल हैं।
प्रदेश संगठन ने स्पष्ट किया है कि सभी नियुक्तियां आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूत करने और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही हैं।