l18 दिसंबर को परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती ग्राम नेवारी में धूमधाम से मनाया गया l उक्त सम्बद्ध में जानकारी देते हुए कुंभकरण गोंड ने बताया कि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती प्रति वर्ष ग्राम नेवारी धूमधाम से मनाया जाता है l
इस वर्ष जयंती के दिन सतनामी पारा स्थित गुरुद्वारा से सभी सतनाम पंथी झंडा पूजन पश्चात सतनाम शोभा यात्रा निकाल कर गुरु बाबा के जयघोष करते डी जे के साथ ग्राम भ्रमण किये l सतनाम शोभा यात्रा का समापन संध्या समय बाबा जी के गुरुद्वारा में हुआ l पश्चात झंडा चढ़ाया गया पंथी नृत्य की धुन में थिरकते बाबा का महिमा का गान करते भक्ति में झूम नजर आये l जनपद सदस्य मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने बाबा जी बताये मार्गो को मानव समाज के लिए सर्वोतम बताते हुए अमल करने की बात कही, उन्होंने पंचायत परिवार सहित प्रति वर्ष की भांति बाबा जी के जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किए l
जयंती के अवसर पर मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य, नंदराम पाटिल सरपंच, शत्रुघ्न मिरज उप सरपंच, पंच गण- नरेश धुर्वे ,सेवा पात्रे,मोहन पटेल कमल डहरिया,शिवकुमार पाटिल, समाज प्रमुख नोहरी पटेल,जागेश्वर पटेल ,शत्रुघ्न दास मानिकपुरी,गंगा प्रसाद महिले, बिहारी काट ले ,बैकुंठी माहिले ,सौखी दास माहीले, तातू पात्रे ,विकास महिले ,रोशन माहिले , पुष्पराज सिंह कुर्रे,माधो दास गोप,अशोक कुर्रे,विजय कुर्रे, पृथ्वीराज बघेल, धन्नू घृतलहरे, बासवान पात्रे ,द्वारिका कुर्रे,श्याम कुर्रे, इतवारी,कौशल सहित बड़ी संख्या में सतनाम पंथी मातृ शक्तियां,युवा साथी एवं ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे l