
कवर्धा –जिले के पंडरिया नगर निवासी कावेरी जायसवाल पत्नी राम गोपाल जायसवाल जो शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी( दुर्ग )में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं , उन्हें कलिंगा विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। इन्होंने अपना शोध कार्य प्रो.डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में पूरा किया है । इनके शोध का विषय था “कवर्धा अंचल के साहित्यकारों का हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य में योगदान।”
कावेरी जी ने इस शोध से कवर्धा व अंचल के साहित्यकारों का विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी एकत्रित की है ,जो पाठकगण व नए शोधार्थीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
