जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ** धर्मेंद्र सिंह (IPS)** के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक **पुष्पेंद्र बघेल** और **पंकज पटेल** के मार्गदर्शन तथा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में थाना कवर्धा पुलिस ने ग्राम बहरटटी में छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 13/12/2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहरटटी के तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी **जगजीवन अनंत** (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम बहरटटी, को पकड़ लिया। आरोपी के पास से 90 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 16.200 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹8100) और शराब बिक्री से प्राप्त ₹530 नगद बरामद किए गए। बरामद शराब को नियमानुसार सीलबंद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ **धारा 34(2) आबकारी अधिनियम** के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन रिमांड में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना कवर्धा की टीम ने तत्परता और कुशलता से कार्य किया जिसमें प्रधान आर ख़ूबी राम , चुममन साहू पीयूष मिश्रा आर संतोष , धर्मेंद्र मेरावी का विशेष योगदान रहा
जिला पुलिस द्वारा इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी व्यक्ति को अवैध गतिविधियों में लिप्त होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। आम जनता से भी अपील है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें और समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।