इटालियन चश्मे से दिखेगा कांग्रेस का संकट, विकास के लिए चाहिए खुली नजर – अजय चंद्राकर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर नेतृत्व के संकट का आरोप लगाते हुए कहा कि “थ्री डी पिक्चर देखने के लिए चश्मा लगाना पड़ता है। कांग्रेस के पास वह जज्बा नहीं है।”
धान खरीदी पर सियासत गरमाई, बैज पर चंद्राकर का तंज
धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही है। इस पर चंद्राकर ने दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा, “सड़क पर कुछ कर सकते हैं, लेकिन सदन में उनकी टिकट कट गई है। अपनी टिकट नहीं बचा पाए तो सदन का नाम नहीं लेना चाहिए।”
नक्सली हिंसा पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्राकर ने कहा, “नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। गृहमंत्री का दौरा प्रस्तावित है, इसलिए नक्सली सक्रियता दिखा रहे हैं।”
मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया बयान
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चंद्राकर ने कहा, “मोदी जी की मंशा मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस की है। मुख्यमंत्री जब चाहें, तब मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। सरकार अच्छे से चल रही है और रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा होगी।”
कांग्रेस संगठन में बदलाव पर टिप्पणी
कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस में सिर्फ पत्ते फेटने का काम हो रहा है। जनता जुड़ नहीं रही और नेता पैदा नहीं हो रहे। दीपक बैज सज्जन व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें भूपेश बघेल के छाए से निकलना चाहिए।”
निकाय चुनाव और कांग्रेस की बैठक पर चुटकी
निकाय चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस की बैठक पर चंद्राकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि बैठक होगी या दंगल। बिलासपुर में तो मारपीट तक हो गई थी। बैठक में मारपीट प्रतिबंधित करने का एजेंडा लाना चाहिए।”
सरकार की प्रशंसा पर बोले चंद्राकर
टीएस सिंहदेव द्वारा साय सरकार की तारीफ पर चंद्राकर ने कहा, “सिंहदेव घुटन में थे और परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। अब उनकी सोच क्रियान्वित हो रही है तो खुशी स्वाभाविक है। अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए। भूपेश बघेल भी नरवा घुरवा बाड़ी से आगे बढ़कर अच्छा काम करते तो मैं भी उनकी तारीफ करता।”