कवर्धा, 9 दिसंबर 2024। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
Related Articles
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर वनांचल क्षेत्रों में अभियान चलाकर किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
July 17, 2024
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव सर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल सर , अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश प्रधान व चौकी प्रभारी विमल लावनिया द्वारा बलवा के आरोपीयो को गिफ्तार किया गया
September 4, 2024