कबीरधामकवर्धा

*डी ए वी स्कूल जांता के बेटियों का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में रहा दबदबा

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के भव्य आयोजन में डी ए वी स्कूल जांता 30 बच्चे भाग लिए

बेमेतरा:- विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के विवेकानंद स्टेडियम कतेली जिला बेमेतरा में भव्य रूप से किया गया, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 15 से 29 साल के युवा शामिल हुए।

 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें आज सुबह 9दिसम्बर को 10 बजे से शुरू हुआ किया गया। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बेमेतरा में भव्य रूप से किया गया,तथा युवा उत्सव में लोकनृत्य सामूहिक, लोकगीत सामूहिक, लोकर्नतय व्यक्तिगत, लोकगीत व्यक्तिगत, कहानी लेखन, चित्रकला, व व्यक्ति गत कला या तत्कालिक भाषण कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, तथा रोकबैंड भी इत्यादि विघा शामिल थे,

 

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के बच्चे भी इस ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव के भव्य आयोजन के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं डी ए वी स्कूल जांता के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा में बताया कि विद्यालय से तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा अनामिका यादव, द्वितीय स्थान एवं दामिनी चंद्राकर तृतीय स्थान

कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा नवमी के छात्रा चाँदनी निर्मलकर द्वितीय स्थान,हस्त कंला प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से तृष्णा वर्मा, तितिक्षा ,साक्षी तीनो द्वितीय स्थान, पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से अंश नामदेव तृतीय स्थान प्राप्त कर डी ए वी संस्था के साथ अपना,व माता पिता का भी नाम रोशन किए हैं वास्तव ये सभी बच्चे विभिन्न गुणों के धनी है, मुख्यातिथि में जनपद अध्यक्ष रीना वर्मा बेमेतरा, जनपद सी ई ओ टेकचंद अग्रवाल अध्यक्षता कर रहे थे, साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित बेमेतरा से जनप्रतिनिधियों ने सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पुरूस्कृत किए हैं, विकास खंड स्तरीय स्पर्धा में चयनित युवा कलाकार एवं जिला स्तरीय एवं जिला स्तर पर चयनित युवा कलाकार और समस्त चयनित छात्र छात्राओं व प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

 

संस्था के प्राचार्य अभिभावकों, व शिक्षकगण में ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता, उमेश साहू, विमल साहू, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रुकमणी, रामेश्वरी, युवराज़ आदि सभी ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button