छत्तीसगढ़_ दिल्ली के खेल गांव में आयोजित अंडर 14 नेशनल स्पोर्ट्स के तहत आयोजित कबड्डी में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम।गुजरात,हरियाणा झारखंड जैसे राज्य को पछाड़ छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों ने देशी खेल में नया रिकॉर्ड बनाया।
डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल जाता के छात्र कर रहे थे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व।
डीएवी सीएमसी नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) भारत के ओर से दिल्ली के खेल गांव में आयोजित 3 दिवसीय( अंडर 14)नेशनल स्पोर्ट्स में ,डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता अंडर 14 बालक कब्बड्डी टीम ने परचम लहराया है।इस आयोजन में भारत भर के 28 राज्यों ने भाग लिया था।छत्तीसगढ़ डीएवी की ओर से बेमेतरा जाता प्रतिनिधित्व कर रही थी।टिम को लीड कर रहे संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने बताया कि ,
टीम ने गुजरात को क्वाटर फाइनल में, हरियाणा को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल पहुंची।फिर फाइनल मुकाबला झारखंड से हुआ।प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे कोच व टिम के बेहतर समन्वय का परिणाम था कि इस महासमर में हमारी संस्था को प्रदेश का नाम रोशन करने का अवसर मिला। व नेशनल स्पोर्ट्स में हिंदुस्तान के कुल 22 राज्य के लगभग 20 बीस हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिए थे, जिसमे डी ए वी जांता ने गोल्ड मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया अब कहने में यह दूर नहीं होगा कि डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की जब स्थापना व परिकल्पना कि गयी तो बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर जो उम्मीद बनाए थे वे अब साकार हो रहे है साथ ही बेहतर शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर के खेलो में डी ए वी स्कूल ने छात्रों के सपनों को साकार करते हुए व उनके उज्जवल भविष्य को गढ़ते हुए डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ने छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है, डी ए वी स्कूल जांता में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना एक नया आयाम बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर स्थान बना रहे हैं
विद्यालय के ओर से अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 36 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है सभी कबड्डी के तीनो स्तर अंडर 14,अंडर 17,व अंडर 19 सभी स्तरों पर डी ए वी जांता के बच्चे प्रत्येक वर्ष नेशनल स्तर खेल में भाग लेते आए हैं।
छत्तीसगढ़ डी ए वी संस्थान के प्रमुख व रीजनल ऑफिसर प्रशान्त कुमार जी व सहायक रीजनल ऑफिसर डॉ बी पी साहु जी ने सभी छात्र-छात्राओं उनके माता पिता व विद्यालय परिवार को इस बड़ी उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दिए
संस्था के खेल शिक्षक अकलेश पटेल के नेतृत्व में यह उपलब्धि हाशिल हुआ हैं साथ ही विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता, उमेश साहू, विमल साहू, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रुकमणी, रामेश्वरी, युवराज़ आदि सभी ने बच्चों के इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किए हैं