शंकराचार्य ने रायपुर में बांग्लादेश पर दिया बड़ा बयान, भारत सरकार से किया दबाव बनाने की अपील
रायपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आज रायपुर पहुंचे, जहां उनका सैकड़ों भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान शंकराचार्य ने बांग्लादेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए, खासकर तब जब बांग्लादेश हिंदुओं को भारत आने की अनुमति नहीं देता। उनका कहना था कि अगर बांग्लादेश हिंदुओं को नहीं आने देता तो भारत में रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेज दिया जाना चाहिए।
शंकराचार्य ने बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शनों पर भी टिप्पणी की और इसे राजनीतिक लाभ के लिए बनाए गए माहौल के रूप में देखा। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे पर निर्णय लें, क्योंकि सरकार के पास बहुमत है।
चिन्मय दास महाराज को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि वह इस्कॉन संस्था से बहिष्कृत होने के बावजूद हमारे हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि चिन्मय दास महाराज को वकील मुहैया कराया जाए, क्योंकि उनके पहले वकील की हत्या कर दी गई थी और दूसरे वकील पर भी हमले हो रहे हैं।