अशोका स्कूल के छह बच्चों ने राज्य स्तरीय सब जूनियर ओपन कराटे प्रतियोगिता में पदक जीत कर कवर्धा नगर को गौरांवित किया है। इस प्रतियोगिता में नाम कक्षा 4 के नैतिक निषाद, कक्षा 7 के अक्षर देशलहरे और कक्षा 8 के आयुष तुरकरने स्वर्ण पदक जीता, साथ ही कक्षा 3 के वैभव साहू, कक्षा 8 के आशीष केशरवानी और दक्ष देशलहरे ने रजत पदक जीता। इनमें से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में खेलेंगे। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवं सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी और बच्चों को असेंबली में सम्मानित किया।
Related Articles
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में युवा कांग्रेस वि.सभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा अपने युवा टीम के साथ पद यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं….
September 29, 2024
कलेक्टर के निर्देश पर ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण का काम शुरू
March 20, 2024
Check Also
Close