कवर्धा, 29 नवम्बर 2024। राज्यपाल रमेन डेका से जिला रेडक्रॉस प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्राम भवन में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समिति के नव नवनियुक्त चेयरमैन तथा पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, वाइस चेयरमैन जीवन कौशिक, राज्य प्रतिनिधि बालाराम साहू, हरीश साहू तथा अन्य सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को जिले में चल रही रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं की जानकारी दी।राज्यपाल श्री डेका आज कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे।
पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में रेडक्रॉस के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, जरूरतमंदों को सहायता और आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को लाभान्वित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्यपाल रमेन डेका ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समाज सेवा का एक अद्वितीय मंच है, जो जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल ने जिले में रेडक्रॉस गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया और सदस्यों को समाज हित में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की प्रेरणा दी। समिति के सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को आश्वस्त किया कि रेडक्रॉस के उद्देश्यों को साकार करने के लिए वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।