कबीरधामकवर्धा

*प्रधानमंत्री आवास योजना में कबीरधाम अव्वल ग्रामीणों का अपना घर पाने का सपना हुआ साकार

उप मुख्यमंत्री  शर्मा के प्रयास रंग लाए,10 हजार से अधिक परिवारों का होगा गृह प्रवेश*

*कवर्धा, 29 मार्च 2025 । उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  विजय शर्मा के निरंतर प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरोध सर्वाधिक आवासो का निर्माण कराए जाने के कारण जिला कबीरधाम का परचम पूरे प्रदेश में लहरा रहा है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर महा गृह प्रवेश उत्सव का राज्यव्यापी आयोजन 30 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कबीरधाम जिले को एक महा में 8808 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया था जिस पर अभी तक 10 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है जो कि लक्ष्य के शत प्रतिशत से कही अधिक है।

 

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी बिलासपुर में महा गृह प्रवेश उत्सव के भव्य आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के लाखों ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराएँगे तथा नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कबीरधाम जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में एक बार फिर अपनी नई पहचान बनाई है।

 

 

*एक नजर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हो रहे निर्माण कार्यों पर*

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कबीरधाम जिला अंतर्गत 42705 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 34871 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है।25171 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 16410 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एव 5391 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया गया था। इनमें से अभी तक 9299 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा शेष निर्माण कार्य प्रगतिशील है।प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में आवास का निर्माण पूरा हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्वीकृत किए गए आवास के आधार पर ही राज्य शासन द्वारा महा गृह प्रवेश उत्सव करने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों को आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

 

*प्रदेश में आवास पूर्णता पर ज़िले की स्थिति*

 

लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक आवास पूरा करने के मामले में कबीरधाम जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। प्रथम स्थान पर जिला बलौदा बाजार है जिसने लक्ष्य से 559 अधिक आवासों को समय पर पूरा किया। इसके बाद कबीरधाम जिला द्वारा लक्ष्य से 491 आवासो को पूरा किया गया है।तीसरे नंबर पर धमतरी जिला द्वारा लक्ष्य से अधिक 373 आवासो पूरा किया गया है।

 

*कबीरधाम में प्रधानमंत्री आवास योजना का ऐतिहासिक पड़ाव, 10 हजार परिवारों का गृह प्रवेश*

 

*मिशन मोड में हुआ कार्य, मिली बड़ी सफलता*

 

कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए बीते एक माह से मिशन मोड में कार्य किया गया। मैदानी अमला गांव-गांव जाकर हितग्राहियों को सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता रहा, जिससे निर्माण कार्यों में तेजी आई।

 

*प्रशासन का सतत प्रयास, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान*

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की गई। भौतिक निरीक्षण कर हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिससे जिले के 10 हजार से अधिक परिवार एक साथ गृह प्रवेश कर रहे हैं।

 

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे कबीरधाम के हितग्राही*

 

कबीरधाम जिले के दो हितग्राही –  धनकुँवर बैगा (ग्राम पंचायत सिंघानपुरी) और  दल्लू राम बैगा (ग्राम हाथीडोब, विकासखंड बोड़ला) – प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर रवाना हो रहे हैं। कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह बड़ी उपलब्धि ग्रामीण विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ रही है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button