कबीरधामकवर्धा

संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे ने कबीरधाम जिले के पंडरिया अनुविभाग एवं तहसील कार्यालय में किया औचक निरीक्षण

पटवारी प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरणों पर जताई नाराजगी अनुविभागीय अधिकारी को थमाया कारण बताओं नोटिस

संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे ने कबीरधाम जिले के पंडरिया अनुविभाग एवं तहसील कार्यालय में किया औचक निरीक्षण

पटवारी प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरणों पर जताई नाराजगी अनुविभागीय अधिकारी को थमाया कारण बताओं नोटिस

कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कर्माचारी को भी थमाया नोटिस

छात्रावास पहुंचकर बच्चो को दिए टिप्स, बच्चो ने अंग्रेजी में दिया अपना परिचय

निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट का भी किया निरीक्षण

कवर्धा, 15 मार्च 2023। दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कबीरधाम जिला अन्तर्गत निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट, पंडरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय एवं छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।

निर्माणाधीन ईथेनॉल प्लांट का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संभागायुक्त श्री कावरे एवं कलेक्टर कबीरधाम श्री जन्मेजय महोबे द्वारा राज्य की सहकारी संस्थान द्वारा पब्लिक प्राईवेट पाटर्नरशीप के तहत  एन के जे बायो फ्यूल कम्पनी एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना राम्हेपुर के मध्य पीपीपी मोड़ में अनुबंध उपरांत कवर्धा के शक्कर कारखाने  परिसर में निर्माणाधीन मोलासिस बेस्ड 80 के.एल.पी.डी. के क्षमता के ईथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया एवं प्रगति की समीक्षा अधिकारियों से की गई, श्री कावरे ने प्लांट का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपरोक्त ईथेनॉल प्लांट हेतु लगने वाले कच्चे माल की आपूर्ति तथा कच्चे माल के पर्याप्त भण्डारण के व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही ईथेनॉल प्लांट से निर्मित फ्यूल के विक्रय हेतु कार्ययोजना बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

राजस्व मामलो के निराकरण में लाए तेजी, पटवारी प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरणों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

संभागायुक्त ने पटवारी प्रतिवदेन हेतु लंबित न्यायालयीन प्रकरणों में अविलंब संबंधितों को नोटिस जारी कर प्रतिवेदन मंगाए जाने एवं इस आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नही किए जाने पर एवं पालन प्रतिवेदन प्रेषित नही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री डाहिरे अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया। इसके साथ ही पिछले निरीक्षण के दौरान भू अर्जन अंतर्गत 1 करोड़ की राशि के वितरण के निर्देश दिए जाने पर भी आज पर्यन्त तक राशि का वितरण नही किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारी को भी थमाया नोटिस, कर्मचारियों से कहा पंजीयों को करे नियमित अद्यतन

संभागायुक्त द्वारा नाजिर शाखा, डब्ल्यू बी एन शाखा, कानूनगो शाखा के निरीक्षण के दौरान संधारित किए जाने वाले विभिन्न पंजीयो का अवलोकन किया, जिस दौरान उन्होने न्यायालय तहसीलदार में संधारित आदेशिका पंजी निर्धारित प्रारूप में संधारित नही पाए जाने एवं 1493 निर्णित प्रकरणों में रिकार्ड रूम में जमा नही किए जाने साथ ही अर्थदण्ड वसूली शेष पाए जाने से संबंधित कर्मचारी श्री डी पी डहरिया, सहायक ग्रेड 02, को कारण बाताआें नोटिस जारी किया गया। संभागायुक्त द्वारा कैशबुक अद्यतन करने, अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही करने, बी-4, वर्गीकरण पंजी, सर्किल नोट बुक को 15 दिवस के भीतर अद्यतन करने के निर्देश दिए।

अधिवक्ताओं एवं आम जनता से की चर्चा

संभागायुक्त श्री कावरे ने तहसील कार्यालय में उपस्थित अधिवक्तागण श्री एस के गुप्ता, श्री सोन्ड्रे, श्री पटेल एवं अन्य अधिवक्ताओं से न्यायलयीन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में त्वरित निराकरण किए जाने की मांग की गई।

छात्रावास पहुँचकर बच्चो को दिए टिप्स, बच्चो ने सुनाया राजगीत

संभागायुक्त श्री कावरे ने कबीरधाम अन्तर्गत अनुसूचित जाति कन्या आश्रम इंदौरी का भी औचक निरीक्षण किया, जहॉं उन्होने छात्रावास में बच्चो से अध्यापन कार्य एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। श्री कावरे ने उपस्थित बच्चो से सवाल किया कि वे बड़े होकर क्या बनेंगे ? इस पर उपस्थित बच्चो ने कलेक्टर, पुलिस, शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर की जिस पर संभागायुक्त ने बच्चो को बताया कि वे हमेशा बड़े लक्ष्य निर्धारित करें इसके साथ ही उन्होने यूपीएससी एवं पीएससी परीक्षा के संबंध में बच्चो को टिप्स दिए। कक्षा पहली एवं चौथी के पढ़ने वाली कु. माधुरी एवं कु. चांदनी कुर्रे व और भी बच्चो ने संभागायुक्त को अंग्रेजी में अपना परिचय दिया इस पर श्री कावरे एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों ने प्रसन्न होकर बच्चो को प्रोत्साहित किया साथ ही इस पहल के लिए निरीक्षण के दौरान उपस्थित  मोनिका कौड़ो, संयुक्त कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग कबीरधाम, सुश्री आकांक्षा नायक डिप्टी कलेक्टर एवं अधीक्षिका चम्पा देवी वार्ते के कार्यों की सराहना की।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button