70 लाख की धोखाधड़ी: महिला समेत तीन गिरफ्तार, जमीन बेचने के नाम पर ठगी
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के गोविंद राम साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अभिषेक साहू और उसके परिवार ने गांव की सात एकड़ 30 डिसमिल जमीन बेचने के नाम पर 42 लाख 36 हजार रुपये ले लिए। रजिस्ट्री कराने के वादे के बावजूद आरोपी टालमटोल करते रहे।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अन्य लोगों से भी जमीन बेचने के नाम पर रकम ऐंठी। राजेंद्र साहू से 9.5 लाख, गुलाम जान से 10 लाख, लुतरा निवासी शेख करीम से 2.5 लाख और मोपका के हर्ष कश्यप से 4.7 लाख रुपये लेकर सभी को जल्द रजिस्ट्री का झांसा दिया।
जब पीड़ितों ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों – अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या बाई – को बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।