खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
अम्बिकापुर: तालाब में डूबने से बालिका की मौत, विधायक ने निकाला शव!
अम्बिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के सोंनतरई सड़क पारा में दर्दनाक हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली आस्था केरकेट्टा अपनी सहेली के साथ शाम करीब 5 बजे तालाब में नहाने गई थी, लेकिन गहरे पानी में जाने से वह डूब गई।
सहेली ने तुरंत गांववालों को जानकारी दी, लेकिन समय पर कोई गोताखोर उपलब्ध नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे। गोताखोर की अनुपलब्धता के कारण विधायक के निज सचिव लखन सिदार ने साहस दिखाते हुए स्वयं तालाब में उतरकर बालिका के शव को खोजकर बाहर निकाला।
इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतका के परिवार और गांववाले गहरे सदमे में हैं। प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग उठ रही है।