कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदतन शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध देसी शराब और नकदी जब्त
कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आदतन शराब तस्कर विजय पटेल (42 वर्ष), निवासी चिमरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पाव देसी शराब (कुल 5.760 बल्क लीटर) और ₹330 नकदी बरामद की है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई
मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सरोधा रोड राइस मिल के पास झोले और बोरी में अवैध देसी शराब लेकर राहगीरों और पर्यटकों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
विजय पटेल के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार अपराध क्रमांक 356/2024 के तहत धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
टीम की सराहना
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल तथा SDOP कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू और सुरेश जायसवाल तथा आरक्षक धर्मेंद्र मरावी और संतोष बांधेकर शामिल रहे।
एसपी ने किया सराहना
एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) ने कोतवाली पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।