कवर्धा, 15 नवम्बर 2024। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला और जनपद स्तर पर संविदा रिक्त पदों (लेखापाल-01,तकनीकी सहायक-02, डाटा एंट्री ऑपरेटर-02) की भर्ती के लिए दावा आपत्ति निराकरण और पदवार पात्र अभयर्भियों की मेरीट सूची का प्रकाशन 15 नवम्बर 2024 को सायं 05:00 बजे जिले की वेब साईट www.kawardha.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही 20.11.2024 दिन बुधवार को कार्यालय कलेक्टर, जिला-कबीरधाम के NIC Centre में कौशल परीक्षा में भाग लेने के लिये जिला स्तर पर लेखापाल (अनारक्षित 01 पद) के लिये 20, जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक (अनारक्षित 01 पद) के लिये 20 व (अ.पि.व. 01 पद) के लिये 20 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर (अ.पि.व. 01 पद) के लिये 20 व (अ.ज.जा. 01 पद ) के लिये 20 शीर्ष पात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं समय सारिणी भी वेब साईट कर दिया गया है। किसी को भी पृथक से सूचना नही दी जावेगी। सभी वेब साईट का लगातार अवलोकन करते रहे।
Related Articles
स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है-सांसद संतोष पाण्डेय
September 17, 2024
कांग्रेस नेता के लॉज में हुई छापामार कार्यवाही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, नगद राशि सहित आपत्तिजनक सामग्री जप्त
November 2, 2023
Check Also
Close