खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में बड़े बदलाव: सिलेबस में 15% कटौती, ओपन-बुक एग्जाम और प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज़ोर
CBSE ने 2025 बोर्ड परीक्षाओं में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। भोपाल में आयोजित प्रिंसिपल्स समिट के दौरान CBSE के अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल ने कक्षा 10 और 12 के लिए 15% सिलेबस कटौती, ओपन-बुक फॉर्मेट, और प्रैक्टिकल-आधारित प्रश्नों को शामिल करने के फैसले की जानकारी दी। इन बदलावों का उद्देश्य छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को कम कर उन्हें वास्तविक समझ और व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करना है।
मुख्य बदलाव:
- 15% सिलेबस कटौती: छात्रों पर बोझ कम करने और पढ़ाई को गहराई से समझने का अवसर।
- 40% इंटरनल असेसमेंट: ग्रेड का 40% अब प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और टेस्ट के आधार पर होगा, बाकी 60% बोर्ड परीक्षा से।
- प्रैक्टिकल आधारित प्रश्न: लगभग 50% सवाल व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित होंगे।
- डिजिटल मूल्यांकन: कुछ विषयों में डिजिटल मूल्यांकन से अधिक पारदर्शिता।
- ओपन-बुक परीक्षा: अंग्रेजी साहित्य और समाजशास्त्र के लिए ओपन-बुक फॉर्मेट।
- एक-टर्म परीक्षा (2025), दो-टर्म फॉर्मेट (2026 से): 2025 में एक टर्म, जबकि 2026 से दो टर्म फॉर्मेट वापसी।
इन नए नियमों से छात्र सिर्फ परीक्षा में ही नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में भी कुशल और आत्मनिर्भर बन सकेंगे, साथ ही उच्च शिक्षा में भी बेहतर तैयारी कर सकेंगे।