खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पदयात्रा की शुरुआत, मुख्यमंत्री सहित हजारों युवाओं की भागीदारी

जशपुर। में आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी विशेष पदयात्रा की शुरुआत की। इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की, जिसमें कई केबिनेट मंत्री और 10,000 से अधिक ‘माई भारत यूथ वालंटियर्स’ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि दी गई, और युवाओं के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया।