कबीरधामकवर्धा

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 39 किलो चांदी जब्त, संपत्ति की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से अधिक, इश्तगाशा क्रमांक 01/2025 दर्ज*

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के मार्गदर्शनतथा उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, एवं अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में कबीरधाम पुलिस द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए थाना चिल्फी क्षेत्र में लगभग 39 किलो चांदी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक है। जब्त चांदी आगरा (उत्तर प्रदेश) से ग्वालियर होते हुए रायपुर लाई जा रही थी।

थाना चिल्फी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक Ciaz कार (MP 07 CK 4050) को रोका गया, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। वाहन की जांच के दौरान भारी मात्रा में चांदी एवं आभूषण मिले, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आभूषण एस.के. ज्वेलर्स, सदर बाजार रायपुर ले जाए जा रहे थे। पूछताछ एवं प्रारंभिक जांच के उपरांत जब्ती की गई संपत्ति को धारा 106 बी.एन.एस. (BNSS) के अंतर्गत विधिसम्मत रूप से जप्त किया गया है तथा इश्तगाशा क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया है।

कार में सवार चार व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

चारों व्यक्तियों की पहचान निम्नानुसार है:

1. धीरज ठाकुर, पिता ओंकार ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, रायपुर

2. हेम प्रकाश साहू, पिता दुकल्हा राम साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी अमित नगर, पचपेड़ी नाका, रायपुर

3. अंकित जैन, पिता जीवन लाल जैन, उम्र 32 वर्ष, निवासी लोहार चौक, पुरानी बस्ती, रायपुर

4. भूरी सिंह, पिता प्रभु दयाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी पंचवटी, हाथरस बिसावर, उत्तर प्रदेश

विस्तृत जांच जारी है, साथ ही अंतरराज्यीय संबंधों की भी गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।

कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतत निगरानी और कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था एवं पारदर्शिता को बनाए रखा जा सके।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button