इधर ट्रंप की जीत…उधर मस्क की बंपर कमाई! 24 घंटे में छाप दिए इतने लाख करोड़
एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी मस्क की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही दिन में एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 26.5 अरब डॉलर यानी 2.23 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति अब बढ़कर 290 अरब डॉलर पहुंच गई है।
15% उछला एलन मस्क की कंपनी Tesla का शेयर
डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर उत्साहित अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बीच एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर के लेवल पर खुला और 289.59 डॉलर के लेवल तक पहुंच गया। मार्केट बंद होने पर टेस्ला का स्टॉक 14.75 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी के साथ 288.53 डॉलर पर बंद हुआ।
इन दिग्गजों ने भी जमकर की कमाई
डोनाल्ड ट्रंप की जीत और अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का असर सिर्फ एलन मस्क की दौलत पर ही देखने को नहीं मिला, बल्कि दूसरे दिग्गजों ने भी जमकर पैसा कमाया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Amazon के जेफ बेजोस ने पिछले 24 घंटे में 7.14 अरब डॉलर की कमाई की। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ बढ़कर 228 अरब डॉलर पहुंच गई। इसके अलावा Oracle के लैरी एलिसन ने 9.88 अरब डॉलर, वॉरेन बफे ने 7.58 अरब डॉलर और लैरी पेज ने 5.53 अरब डॉलर की कमाई की।