देश-विदेश

अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार…ट्रंप ने कहा- ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी

Advertisement

मेरिका में हुए ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत का मैजिक आंकड़ा 270 पार कर लिया है. कड़े मुकाबले के बीच ट्रंप ने जीत हासिल की है और नई सरकार बनाएंगे. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है. बता दें कि ट्रंप का सीधा मुकाबला वर्तमान में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) से था. अपनी जीत के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक विक्ट्री स्पीच भी दिया.

130 साल का टूटा रिकॉर्ड 

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के इतिहास में ट्रंप ने 130 साल का रिकॉर्ड टोड़ दिया है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पूर्व राष्ट्रपति, जो पिछला चुनाव हार गया हो, फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहा हो. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के पीछे कई सारी चीजें जिम्मेदार है.

अपने परिवार को दिया जीत का श्रेय 

डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने इतिहास बनाया है. ऐसी राजनीतिक जीत हमने पहले कभी नहीं देखी. स्विंग स्टेट्स के लोग भी हमारे साथ हैं. ट्रंप में अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान अपनी पत्नी का भी जिक्र किया. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को भी इस जीत का श्रेय दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सास अमाल्या को भी याद किया.

हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत मिला-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में कहा, ‘अमेरिका को मरहम की जरूरत है. इस कमरे में आपके प्यार को मैं महसूस कर रहा हूं. मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा. अमेरिका ने हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत दिया है. हम सेनेट पर छा गए हैं.’




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button