
नीट परीक्षा 20 24 के परिणाम घोषित हुआ जिसमे प्रथम कॉसिलिंग में कबीरधाम जिले से चार आदिवासी समाज के प्रतिभा वान बच्चों को छत्तीसगढ़ के अलग- अलग मेडिकल कॉलेज प्रवेश मिला है l
उक्त सन्दर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया की 2018 से प्रत्येक सत्र कबीरधाम जिले से गुच्छे में मेडिकल व् इंजिनियरिंग कॉलेज के लियें आदिवासी बच्चों का चयन हो रहा है l समाज शिक्षा के महत्त्व को समझा है और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे रहे है l शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समाज की एकबानगी देखते ही बन रहा है l समाज में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है l
इस सत्र प्रथम काउंसलिंग में 4 बच्चों का चयन हुआ जिसमे से एकांशु नेताम का रायपुर , मौलविका मेरावी जगदलपुर , खेमराज परस्ते कांकेर ये तीनों बच्चें जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कवर्धा के छात्र है l वही सीताराम पंन्द्राम बिलासपुर में अध्ययन रत थे l जिले में आदिवासी समाज से अभी तक चयनित बच्चों में एकांशु नेताम एक मात्र छात्र है जिनका चयन केंद्रीय कोटे से JNM रायपुर में हुआ l उनका नीट स्कोर 600+ है l
आदिवासी समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है l
सभी चयनित छात्रों को संगठन पदाधिकारी प्रो लवन सिंह कंवर, सुधीर सिंह सोम, डॉ आई एस ठाकुर, पी एल ध्रुव, सी एस ध्रुव, एल आर जेठवंत, डॉ एस आर चुरेंद्र, डॉ बी एल राज,बी के ठाकुर पी ठाकुर, एस एल पंन्द्रो, प्रेम सिंह टेकाम,मालिक ध्रुव,ऋषि ध्रुव, एन एल मरकाम,जे एल पंन्द्रे, फगगन सिंह मेरावी, देवन धुर्वे, आसकरण सिंह धुर्वे, डॉ केशव ध्रुव, अंजोर सिंह सिदार, डॉ के तिग्गा, चुरामन धुर्वे, प्रो शिवराम सिंह श्याम,रोहित कुमार धुर्वे, मनहरण तुरकेले, गेंदूराम मेरावी, प्रकाश सिंह भुआर्य, डॉ विद्या ध्रुव संजय टेकाम, विनय ध्रुव , शिवकुमार धुर्वे, अनीता सैयाम, रमेश चंद्र भवेल पंचू धुर्वे, गेंद सिंह टेकाम, रामधार मेरावी,मालिक मरकाम, कैलाश मंडावी, प्रीति मंडावी, सी एल ढाले,योगेंद्र सिंह कश्यप, रामचरण खुसरो, रामबिलास पोर्ते,संजय ध्रुव, धनीराम कडमिया, अमर सिंह कुरकुटिया, पदम मेरावी, देवराज उइके, मीना धुर्वे, रमहली मेरावी,उपदेश मेरावी,चैन सिंह सुरखीया, प्रकाश टेकाम,फागु मरावी , उदल धुर्वे, मनोहर धुर्वे जागेश्वर धुर्वे, सुशील कुमार भोई, पुश्मनी पैकरा, देवकुमारी ठाकुर, जे आर खरे, उदय भान मेरावी, शिवकुमार कृशे, कुशुमलता धुर्वे, पुरसोत्तम तिलगाम,पदुमलाल धुर्वे, रामेश्वर मेरावी, गेन्दलाल मरकाम, लखिराम बरिहा, रामेश्वर मेरावी, चतुर मेरावी,दामोदर उइके, दिलीप कुमार धुर्वे, ईश्वर सिंह परस्ते, सुरेन्द्र मरकाम, भागचंद टेकाम, आदि ने बधाई प्रेषित किये है l
