कवर्धा, 02 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्षनुसार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान करने राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किए जाने के लिए शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी के लिए अनुशंसाएॅ आमंत्रित की गई है। इसके साथ-साथ नगद राशि पुरस्कार, खेल वृत्ति खेल संघो से प्रेरणा निधि के लिए भी अनुसंसाएॅ आमंत्रित की गई है। पुरस्कारों के आवेदन पत्रों का प्रारूप में विज्ञापन संचालनालय के विभागीय वेबसाईट http://sportsyw.cg.gov.in में उपलब्ध है। जिला कार्यालय, संचालनालय में सभी आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जूलाई 2024 है।
Related Articles
Check Also
Close
-
पंडरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही।*July 18, 2024